28/9/2016/ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क- 2 स्थित आईआईएमटी कॉलेज में सोमवार को कल्चरलफेस्ट ‘मेगा प्रीमियर लीग’ का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के दर्जनों कॉलेजों के करीबपांच सौ से छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। कल्चरल फेस्ट मेंछात्र-छात्राओं के लिए बिजनेस क्विज, डिबेट, फेस पेंटिंग, पीपीटी प्रेजेंटेशन औरऐड मैड शो में भाग लिया। शारदा यूनिवर्सिटी, एमएमजी, एक्यूरेट, एऩआईईटी, आईआईएचएसइंदिरापुरम, मंगलमय कॉलेज, आईटीएस, दिल्ली टेक्निकल कॉलेज आदि से आए विभिन्न छात्रछात्राओं ने उत्साह और जोश के साथ हिस्सा लिया। ऐड मैड शो में आईआईएमटी के आकाश भुज ने जीता। पीपीटी प्रेजेंटेशन में आईटीएस कॉलेज के पवन कुमार,संजय,शिल्पी,कमल विजेता बने। डिबेट में एनआईईटी की सानिया मिर्जा विजेता घोषित हुई। फेस पेंटिगमें मंगलमय कॉलेज की शमा खान और दीप्ति रंजन विजेता रही। क्विज प्रतियोगिता में सोनूप्रजापति रही।आईआईएमटी कॉलेज के प्रबंधकों का कहना है कि इस तरह के आयोजन का उद्देश्य छात्रोंमें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बढ़ाना और उनकी रचनात्मकता को बढ़ावा देना है। आयोजन केमाध्यम से छात्र-छात्राओं में प्रबंधन के गुर विकसित करने पर भी जोर दिया जाता है।