13/09/2016/नोएडा। जिले में एक एेसा अस्पताल खुलने जा रहा है, जो पूरी तरह से मुफ्त में इलाज देगा। इस अस्पताल के लिए एनटीपीसी आैर नोएडा आर्इ केयर सामने आया है। इस अस्पताल का निर्माण एक साल में पूरा कर लिया जाएगा। यह अस्पताल आंखों का इलाज करेगा। आंखों के लिए नोएडा में यह पहला हाॅस्पिटल होगा।
ग्रेटर नोएडा के लुहारली गांव के नजदीक नंगला चमरू में आंखों का अस्पताल खोलने के लिए एनटीपीसी दादरी और आईकेयर नोएडा के बीच समझौता हुआ। इसके तहत एक साल में अस्पताल का निर्माण पूरा कर मरीजों का नि:शुल्क इलाज दिया जाएगा। एनटीपीसी दादरी ने आसपास के गांवों के लोगों को नि:शुल्क आंखों के इलाज की सुविधा देने की पहल की है। उन्होंने अस्पताल के संचालन के लिए ईश्वर चेरिटेबल ट्रस्ट के साथ समझौता किया।
हस्ताक्षर के दौरान एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक आर.के श्रीवास्तव और ईश्वर चेरिटेबल ट्रस्ट के फाउंडर ट्रस्टी डाॅ. सुशील चौधरी मौजूद थे। अस्पताल के निर्माण और उपकरणों की खरीद के लिए 94.32 लाख का आर्थिक सहयोग एनटीपीसी देगी। फाउंडर ट्रस्टी डाॅ. सुशील चौधरी ने बताया कि अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए अगले सप्ताह भूमि पूजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वहां के लोगों में आंखों की काफी समस्या देखने को मिल रही है, इसलिए यह अस्पताल वहां के लोगों के लिए वरदान साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में इलाज पूरी तरह से मुफ्त किया जाएगा। कोशिश की जाएगी कि इस अस्पताल का निर्माण एक साल में पूरा कर लिया जाएगा ताकि यहां पर जल्द से जल्द इलाज शुरू किया जा सके।