Jun 01, 2016, 10:40 ANI (@ANI_news)
गुवाहाटी, 1 जून। असम विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को जश्न मनाने का एक और मौका मिल गया है। संघ को खुशी मनाने का यह दूसरा मौका एक मुस्लिम लड़के ने दिया है।
मंगलवार को घोषित हुए असम के 10वीं बोर्ड के रिजल्ट में इस बार सरफराज हुसैन ने स्टेट बोर्ड में टॉप किया है। सरफराज को 600 में से 590 अंक मिले हैं। सबसे खास बात यह है कि सरफराज आरएसएस के सहयोग से चलने वाले विद्या भारती स्कूल के छात्र हैं।
thank my parents,school teachers: Sarfaraz Hussain pic.twitter.com/ISOxMbk3v4