13/09/2016/नोएडा। कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस ने सेक्टर-55 में छापा मारकर एक शराब की अवैध फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया है। पुलिस ने भारी मात्रा में नकली शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शराब के रैपर सहित शराब बनाने के अन्य उपकरण बरामद किए हैं।
एसपी सिटी दिनेश यादव ने बताया कि कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस ने शनिवार को ई-9 सेक्टर-55 में छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने अनिल कुमार पुत्र सोरम सिंह निवासी पलिया सलेमपुर थाना जसराना जिला फिरोजाबाद, राधे श्याम पुत्र देवीराम निवासी करतला थाना बागवाला जिला एटा, अशोक पुत्र यादराम निवासी गोलासर्जनपुर थाना बागवाला एटा, विपिन पुत्र रामपाल निवासी एटा एवं रविन्द्र पुत्र सुरेन्द्र निवासी बुलंदशहर को गिरफ्तार किया है। फैक्ट्री से भारी मात्रा में अवैध शराब सहित शराब के नकली रैपर, खाली बोतल, बोतल सील, लाखों की संख्या में ढक्कन, व काफी मात्रा में रॉ-मैटेरियल बरामद किाय है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अतुल पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी गाजियाबाद फरार है। पुलिस जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लेगी।
मेधावी छात्रों को दी गई स्कॉलरशिप
नोएडा। रविवार को सीटीए अपैरल्स कंपनी में स्कॉलरशिप अवार्ड फंक्शन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों के मेधावी बच्चों को स्कॉलरशिप प्रदान की गई। कार्यक्रम में कक्षा छठवीं से लेकर 12वीं तक के 21 बच्चों को स्कॉलरशिप दिया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सुनील गर्ग मौजूद रहे। उन्होंने छात्रों को प्रति माह 400 रुपये के हिसाब से 4800 रुपये और बालिकाओं को 6000 रुपये का चेक व सर्टिफिकेट प्रदान किया। उन्होंने कहा कि इस पहल से अन्य बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी और वे लगन से पढ़ाई करेंगे। वहीं जितेंद्र बख्शी ने कहा कि कंपनी के चेयरमैन डॉ. मुकेश कंसल ने कर्मचारियों के बच्चों की हौंसलाफजाई के लिए यह छोटी सी पहल की है। इससे मेधावी बच्चों को प्रेरणा मिलेगी। भविष्य में इस तरह की और पहल की जाएगी। कार्यक्रम में कंपनी के वेलफेयर आॅफिसर अजय कुमार मिश्रा, पर्सनल विभाग के प्रमुख डीके शर्मा शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
विकास यादव बने सपा के प्रदेश सचिव
नोएडा। नोएडा के सर्फाबाद गांव निवासी विकास यादव को सपा मुलायम सिंह यादव यूथ बिग्रेड में प्रदेश कार्यकारिणी सचिव नियुक्त किया गया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुरेन्द्र नागर एवं राज्यमंत्री राकेश यादव ने पत्रकार वार्ता के दौरान इसकी विधिवत घोषणा की। राज्यमंत्री ने बताया कि विकास यादव ने नोएडा से लेकर लखनऊ तक मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ साइकिल पर सवार होकर जन-जन तक समाजवादी पार्टी की प्रदेश में चल रही विकास नीतियों को पहुंचाने का काम किया है। इस मौके पर नोएडा महानगर अध्यक्ष राकेश यादव, पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी, वीर सिंह यादव, शिवराम यादव, ब्रजपाल राठी, मीडिया प्रभारी राघवेंद्र दुबे आदि मौजूद थे।
भाकियू का प्रदर्शन, एक घंटा लगा जाम
किसानों की मांगों को लेकर नोएडा प्रवेश द्वार पर बीच सड़क पर बैठे कार्यकर्ता
सिटी मजिस्ट्रेट के समझाने और ज्ञापन लेने के बाद सड़क से हटे कार्यकर्ता
नोएडा। नोएडा प्रवेश द्वार पर रविवार को लगाए गए जाम ने लोगों का वीकेंड का मजा किरकिरा कर दिया। विभिन्न मांगों को लेकर रविवार को भाकियू के भानू गुट ने प्रदर्शन किया। इससे दिल्ली से नोएडा की ओर आने वाले मार्ग पर करीब एक घंटे तक लोगों को जाम का सामना करना पड़ा। सिटी मजिस्ट्रेट बच्चू सिंह ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे लोगों से बातचीत की। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम अगल-अलग ज्ञापन दिए जाने के बाद प्रदर्शनकारी सड़क से हटे। इसके बाद यातायात सुचारू हो सका।
प्रदर्शन कर भारतीय किसान यूनियन के भानू गुट के पदाधिकारियों का कहना था कि अब तक ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों का पूर्णरूप से मुआवजा वितरित नहीं किया गया है। प्रदेश भर में गन्ना मिलों द्वारा इतने समय बाद भी गन्ना भुगतान किसानों को नहीं दिया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा घरेलू बिजली के बढ़े दाम को वापस नहीं लिया गया है। गन्ने के मूल्य को किसानों की लागत को देखते हुए 500 रुपये प्रति क्विंटल किया जाए। किसानों की बदहाली को देखते हुए सरकार द्वारा किसानों के सभी प्रकार के कर्ज माफ किए जाएं। टीटीजेड क्षेत्र में 24 घंटे बिजली आपूर्ति हो और पूरे प्रदेश के गांवों में 18 घंटे बिजली आपूर्ति की जाए। इसके अलावा वर्ष 2011 में आई कृषक श्रेणी आवासीय योजना को पूरा करने, किसानों को 10 प्रतिशत के भूखंड और बढ़ा मुआवजा दिए जाने की भी मांग की गई। इन सभी मांगों का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा गया। प्रदर्शन करने वाले लोगों ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि यमुना के जल को अविरल और निर्मल रूप दिया जाए। इसके लिए समय सीमा भी तय की जाए। कृषि आयोग का गठन कर कृषि को उद्योगों का दर्जा दिया जाए। 60 वर्ष पूरे कर चुके किसानों को पांच हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाए। किसान व मजदूर का 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा किया जाए। शिक्षा का व्यवसायीकरण बंद करके पूरे देश में एक शिक्षा प्रणाली लागू की जाए। देश के प्रत्येक गांव को सड़क से जोड़ा जाए। गांव में पेयजल, शिक्षा, चिकित्सा व बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और यह कार्य कब तक होगा, इसके लिए कार्यालय आदेश जारी किया जाए। प्रदर्शन करने वालों में राजेश उपाध्याय, बीसी प्रधान, परवीन शर्मा, राजू चौहान, सुंदर बाबा, सचिन चौहान, मुंदर यादव, विकास चौधरी, लीले राम, सुंदर भाटी, बसंत चौधरी, मोनू कश्यप, बाली सिंह, बेगराज गुर्जर, रमेश अवाना, नीरज भाटी, ओम प्रकाश, बिजेंद्र अवाना और पुरुषोत्तम नागर सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
लापता युवती का मामला अपहरण में दर्ज
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित एक कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा बीते 30 अगस्त को संदिग्ध परिस्थिति में कॉलेज से लापता हो गई थी। इस मामले में परिजन ने पहले गुमशुदगी दर्ज कराई थी। अब परिजन ने अपहरण का आरोप लगाया है। पुलिस ने गुमशुदगी को अपहरण में दर्ज कर लिया है। पुलिस की जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि छात्रा कॉलेज आई थी और लाइब्रेरी में उसने किताब जमा की थी। किताब जमा करने के बाद ही छात्रा कॉलेज से गायब हो गई थी। हालांकि, शुरुआत में जिस पर पुलिस को शक था वह आरोपी घर पर ही है। इसके बाद पुलिस विभिन्न दृष्टिकोण से जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार नोएडा के एक गांव निवासी 22 वर्षीय छात्रा नॉलेज पार्क के एक कॉलेज से प्रबंधन की पढ़ाई कर रही है। रोज की तरह 30 अगस्त को भी घर से यह कहकर निकली थी कि कॉलेज जा रही हूं। लेकिन, जब देर शाम तक वह वापस घर नहीं पहुंची तो परिजन उसको ढूंढते हुए कॉलेज पहुंचे तो पता चला कि छात्रा दोपहर में ही लाइब्रेरी में किताब वापस करने के बाद चली गई थी। कई दिन बीत जाने के बाद भी छात्रा का सुराग नहीं मिला है। पुलिस अब विभिन्न दृष्टिकोण से मामले की जांच कर रही है। इस बाबत नॉलेज पार्क कोतवाली प्रभारी अवश्वनी कुमार का कहना है कि छात्रा को सकुशल बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही छात्रा को बरामद कर लिया जाएगा।