Home » News » अवैध शराब,गाँजा बिक्री का कारोबार

अवैध शराब,गाँजा बिक्री का कारोबार

27//10/018/गाजियाबाद / थाना विजय नगर, अवैध कारोबारियों की जगह बन गयी  है, सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, थाना विजय नगर क्षेत्र में अपराध दिन पर दिन बढ़ते जा रहे है  । थाना विजय नगर क्षेत्र की बाई पास क्षेत्र चौकी अन्तर्गत, अवैध शराब बिक्री, अवैध गाँजा बिक्री का कारोबार धड़ल्ले से फल फूल रहा है, , जगह -जगह किया जा रहा ये अवैध कारोबार की लिस्ट भी मिली है ।ये छोटी सी सूची थाना विजय नगर की केवल बाई पास चौकी क्षेत्र की है । विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यहाँ खुल्ले आम ये अवैध करो बार हो रहे है ।
वीडियो में छोटी बच्ची अवैध शराब बेकते हुए नजर आ रही है इतनी छोटी उम्र में पब्लिक जगह में दारू बेक रही है कोन है इस के पीछे ? सवाल बन गया है  ।

About Laharen Aaj Ki

Laharen Aaj Ki is a leading Hindi News paper, providers pure news to all Delhi/NCR people. Here we have started our online official web site for updating to our readers and subscribers with latest News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*