25/04/18/गाजियाबाद: देश की राजधानी दिल्ली के बेहद करीब गाजियाबाद के पॉश इलाकों में शुमार वसुंधरा, वैशाली, इंदिरापुरम, में धड़ल्ले से चल रहा है अवैध गैस रिफिलिंग का काला कारोबार वही अर्थला इलाकेे में रसोई गैस सप्लाई करने वाले लगा रहे जनता की जेब को चुना जहां खुलेआम आम ऑटो के अंदर की जाती है अवैध रूप से गैस सिलेंडरों की रिफिलिंग है जब की इस अवैध रूप से गैस रिफिलिंग के चलते कई बार हो चुके हैं बड़े हादसे लेकिन सब कुछ जानते हुए भी पुलिस प्रशासन से लेकर शासन प्रशासन आंखें मूंद कर बैठा है। खाद आपूर्ति विभाग और प्रशासन के सामने कई बार उठ चुका है अवैध रिफिलिंग का मुद्दा लेकिन कार्रवाई के मामले में अब तक रहे हैं सिफर यहां तक कि जब संबंधित अधिकारियों से इसके बारे में पूछा जाता है तो उनका कहना होता है कि अवैध गैस रिफिलिंग करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
अब ऐसे में यहां अगर कोई बडी घटना घटती है तो इसकी जिम्मेवारी किसकी होगी यह एक बड़ा सवाल है।