23/03/18/एजेंसी-जम्मू कश्मीर -कश्मीर घाटी में अलगाववादी नेताओं ने एक बार फिर देश विरोधी गतिविधियों अंजाम देते हुए अपने पाक प्रेम का सबूत दिया है…हुर्रियत की महिला विंग दुख्तरान-ए-मिल्लत की चीफ और अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी ने अपने समर्थकों के साथ कश्मीर में पाक दिवस मनाया.. इस मौके पर श्रीनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में आंद्राबी ने एक बार फिर पाक के समर्थन में भाषण दिया है आपको बता दे 23 मार्च 1940 को पाकिस्तान के पहले संविधान के पारित होने के बाद पाक हर साल इस दिन को पाकिस्तान दिवस के रूप में मनाता आया है… वहीं अपनी पाकिस्तान परस्ती का सबूत देते हुए अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी ने भी पाक के इस राष्ट्रीय पर्व को कश्मीर घाटी में आयोजित किया है। बताया जा रहा है कि श्रीनगर में आयोजित इस कार्यक्रम में आसिया ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। आसिया के इस कार्यक्रम में उनके समर्थकों ने पाकिस्तान के झंडे भी लहराए हैं
इससे पहले भी कई बार देश विरोधी बयान दे चुकी हैं आसिया ….
बता दें कि दुख्तरान-ए-मिल्लत की चीफ आसिया अंद्राबी को कश्मीर के अलगाववादी नेता के रूप में जाना जाता है। अपने विवादित बयानों और देश विरोधी गतिविधियों के कारण आसिया को कई बार जेल में बंद किया जा चुका है..इसके अलावा कई मौकों पर प्रशासन द्वारा कश्मीर में आसिया के कई कार्यक्रमों पर प्रतिबंध भी लगाए जा चुके हैं।