नॉएडा. /अब बैंककर्मी भी 10-10 रुपए के सिक्के लेने से इनकार करने लगे हैं। मामला है एसबीआई की सेक्टर-22 शाखा का। परविंदर और पवन शुक्रवार आज दोपहर अयोध्या राम मंदिर के धन संग्रह का ₹20520 धन एकत्रित करके एसबीआई के नोएडा के सेक्टर -22 ब्रांच में पहुंचे इन 20520 रुपए में10 ₹10 के सिक्के ₹360 भी थे।₹20520 जमा करते समय ₹360 के सिक्के बैंक कर्मी ने गार्ड से गिनने के लिए बोला तो गार्ड ने बैंक कर्मी से सिक्के लेने के लिए मना कर दिया कहां की यह सिक्के वापस कर दो किसी भी हाल में सिक्के नहीं लेने हैं गार्ड की बात मानते हुए केशियर बैंक कर्मी ने 10 10 के सिक्के ₹360 वापस लौटा दिए समय कम होने के अभाव से आनन-फानन में ₹360 का इंतजाम करके सिक्के वापस ले लिए और ₹360 के नोट जमा कर ₹20520 जमा कराए गए , जब बैंक कर्मी से सवाल किया गया क्या सरकारी सिक्के बैंक में नहीं चलेंगे तो उनके बदले गार्ड ने जवाब दिया कि सिक्के बाजार में चलाने के लिए होते हैं।
प्रार्थी ने बताया कि वह सुबह से ही से बैंक के तीन चक्कर काट चुका है, फिर भी अधिकारी उसे यह कह कर लौटा रहे हैं कि अयोध्या राम मंदिर का फॉर्म नहीं है । प्रार्थी ने कहा कि अयोध्या राम मंदिर का जमा करने वाला फार्म बाहर से उपलब्ध किया गया।
*बैंक कर्मी और पीडि़त*
बैंक कर्मी : कितना जमा करना है?
पीडि़त : (पर्ची भरने के बाद 20520रुपए 10-10 के नोट, 360 रुपए, 10-10 के सिक्के।
बैंक कर्मी : सिक्के नहीं ले सकते।
पीडि़त: क्यों नहीं ले सकते?
पीछे से गार्ड: सिक्के बजार में चलाने के लिए होते हैं।
पीडि़त: सर, नोट भी तो बजार में चलाने के लिए हैं।
गार्ड: बहस मत करो, सिक्के नहीं ले सकते।