8/11/2016/ग्रेटर नोएडा। सुपरटेक क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे शहीद विजय सिंह पथिक ट्रोफी में सोमवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में अमृतपुरम ने साकीपुर की टीम को 105 रन और दूसरे मैच में जलालपुर ने खानपुर की टीम को 5 रन से हराया। पहले मैच में टाॅस जीतकर अमृतपुरम ने पहले बैटिंग का फैसला किया। टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी साकीपुर की टीम 18 ओवर में 84 रन पर आॅलआउट हो गई। दूसरे मैच में टाॅस जीतकर जलालपुर की टीम ने पहले बैटिंग का फैसला किया। टीम 19 ओवर में 123 रन पर आॅलआउट हो गई। जवाब में खेलने उतरी खानपुर की टीम 17 ओवर में 118 रन पर आॅलआउट हो गई। टीम के नितिन ने 24 रन और विनोद ने 28 रन बनाए। जलालपुर की तरफ से सोनू ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट और योगेश ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।