- प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बजरंग दल, बाबा अमरनाथ चट्टानी (बूढ़ा अमरनाथ) की साहसिक यात्रा का नेतृत्व कर रहा है…. संगठन की रूपरेखा अनुसार मेरठ प्रांत को 1 अगस्त 2017 को जम्मू पहुंचना आदेशित हुआ है उसी योजना के अंतर्गत खोड़ा (नोएडा महानगर) के सभी कार्यकर्ता 31 जुलाई को बस द्वारा जम्मू को प्रस्थान करेंगे । आज विश्व हिंदू परिषद महानगर की वैठक में महानगर कार्याध्यक्ष उमानन्दन कौशिक जी ने सभी कार्यकर्ताओं को यात्रा के दौरान सावधानी वर्तने के दिशा निर्देश दिए । यात्रा के दौरान ले जाने वाली सामग्री के बारे में भी अवगत कराया । वैठक में महानगर से बजरंगदल संयोजक अजीत भारद्वाज महानगर मंत्री राकेश गर्ग वरिष्ठ समाज सेवी डीपी गोयल , अनिल गोयल ने बूढ़ा अमरनाथ के बारे में बताया । नोएडा से कई सालों से विश्व हिंदू परिषद व बजरंगदल ये यात्रा करवाता आया है इस वर्ष भी ये यात्रा कल से शुरू हो रही है यात्रा में सम्मलित सभी कार्यकर्तायों को 8 बजे सरस्वती शिशु मंदिर में इकठ्ठे होंगे ये जानकारी दी गयी ।
यात्रा में जम्मू से बूढ़ा अमरनाथ, शिवखोड़ी से वापस माता वैष्णो देवी होते हुए, हम सभी बाघा बॉर्डर, जलियांवाला बाग तथा अमृतसर स्वर्ण मंदिर का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त करेंगे /