05/02/2019/ ऋषिकेश/परमार्थ निकेतन में शिल्पा शेट्टी ने वॉटर ब्लेसिंग सेरेमनी में भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने शिल्पा शेट्टी का स्वागत किया।इस दौरान अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव की निदेशक साध्वी भगवती सरस्वती भी मौजूद रहीं।स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि ऋषिकेश में योगियों का यह महासंगम विश्व बंधुत्व और एकता का संदेश दे रहा है। अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में विश्व के विभिन्न देशों से योग प्रेमी योग को आत्मसात करने आ रहे हैं।इस क्रम में मंगलवार को अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी भी योग महोत्सव में पहुंची।
