27/3/2019/भोजपुरी फिल्म में के हीरो रवि किशन को गोरखपुर सीट से उम्मीदवार बना सकती है बीजेपी बुधवार को रवि किशन ने कहा, मैं आगामी लोकसभा चुनाव लड़ूंगा लेकिन पार्टी यह तय करेगी कि कहां से चुनाव लड़ूंगा। एक और एक्टर रवि किशन भी चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी रवि किशन को गोरखपुर सीट से उम्मीदवार बना सकती है कल राजनीति में सक्रिय रहीं जयाप्रदा ने बीजेपी का दामन थाम लिया था। जया प्रदा को बीजेपी ने रामपुर सीट से आजम खां के खिलाफ मैदान में उतारा है। सीएम योगी द्वारा गोरखपुर सीट छोड़ने के बाद हुए उपचुनाव में भाजपा को गोरखपुर में हार का सामना करना पड़ा था और सपा के टिकट पर प्रवीण निषाद ने इस सीट से चुनाव जीता था।फिल्म अभिनेता और भाजपा नेता रवि किशन शुक्ला 2019 के लोकसभा चुनाव में खड़े होने की तैयारी कर चुके हैं।उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से निकल कर फिल्मी जगत में अपनी धाक जमाने वाले अभिनेता रवि किशन ने भाजपा का दामन थाम लिया है। 2014 में रवि किशन कांग्रेस की तरफ से अपने गृह जनपद जौनपुर की लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थें।चुनाव हारने के बाद रवि किशन ने 2017 में कांग्रेस का हाथ छोड़ कर भाजपा का साथ पकड़ लिया। जिसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में रवि किशन फिर से चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुके हैं। अटकलें लगाई जा रही हैं कि रवि किशन को भाजपा गोरखपुर की लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित कर सकती है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में विडियो फिल्म ‘तू जीत के लिए बना’ बनकर तैयार हो गई है। अभिनेता और भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार रवि किशन की आवाज वाली इस वीडियो फिल्म का लोकार्पण महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार रात सीएम आवास पर किया। फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों का दृश्य दिखाया गया है।
