25/10/2016/नोएडा। भंगेल स्थित सीएचसी का लैब अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ हाईटेक हो गया है। अब लैब में 20 प्रकार के खून की जांच फ्री में हो सकेगी। सोमवार को जिलाधिकारी एनपी सिंह ने फीता काटकर सीएचसी के हाईटेक लैब का उद्घाटन किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि पैथोलोजी लैब के हाईटेक होने से जनता को लाभ होगा। साथ ही अब आधुनिक मशीन के जरीए खून के 20 प्रकार की जांच महज 1 मिनट में हो जाएगी और इसकी रिर्पोट तत्काल लोगों को मिल जाया करेगी।
बता दें कि जिलाधिकारी एनपी सिंह की प्रेरणा से आदित्य इन्फोटेक कंपनी के जरीए पैथोलोजी लैब को अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई गई। कंपनी द्वारा जांच की आधुनिक मशीन, फ्रिजर व अन्य सामग्री उपलब्ध कराई गई है। इसपर कंपनी के द्वारा 10 लाख रूपये खर्च किए गए है। डीएम एनपी सिंह ने कहा कि पैथोलोजी लैब के हाईटेक होने से स्थानीय लोगों को अब जांच के लिए सेक्टर-30 स्थित जिला चिकित्सालय नहीं जाना पडे़गा। जिलाधिकारी ने लैब का उद्घाटन करने के बाद सीएचसी में कार्यरत चिकित्सकों व स्टाफ को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक नागरिकों को स्वस्थ बनाने में भूमिका निभाए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. एससी गुप्ता और अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. नैपाल सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।