गोतम बुद्ध नगर जिले में सप्ताह में पांच दिन लगातार बाजार खुलेंगे ।बाजारों के खुलने और बंद होने के समय में भी राहत दी गई है। अब सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक दुकानें खुलेंगी। इसको लेकर जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर दिए हैं।
साथ ही आवश्यक वस्तुओं की दुकानों लॉकडाउन में भी खुलेंगे। सप्ताह में दो दिन का लॉकडाउन होने के बाद से नए नियम का व्यापारियों ने स्वागत किया है।
जिलाधिकारी ने शासन के निर्देशों के अनुसार केवल जिले में बाजार खोलने की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए हैं। इसके अनुसार शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान कार के साथ सभी निजी और सरकारी कार्यालय भी बंद रहेंगे।
केवल बैंक और आवश्यक सेवाओं से जुड़े कार्यालय खुलेंगे।
