26/11/2016 / नोएडा। टोल हटने के बाद अब डीएनडी को नोएडा-दिल्ली के बीच का बॉर्डर बनाया जाएगा। सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन व पुलिस विभाग की तरफ सेे खाका तैयार कर लिया गया है। एक सप्ताह के अंदर यहां पुलिस चेक पोस्ट के बन जाएगा। साथ ही बेरीकेटिंग की जाएगी। इसके बाद से वाहनों की चेकिंग के लिए पुलिस की एक टीम मौजूद रहेगी। वहीं डीएनडी पर लगे सीसीटीवी कैमरे का नियंत्रण पुलिस कंट्रोल रुम से किया जाएगा।
जनहित मोर्चा व भारत मौलिक संस्था समेत शहर के कई अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा डीएनडी को टोल फ्री करने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी गई। साथ ही डीएनडी के टोल को लेकर कोर्ट में अपील की गई थी। लंबी लड़ाई के बाद कोर्ट के आदेश के बाद डीएनडी को टोल फ्री कर दिया गया। इसके बाद एनटीबीसीएल कंपनी ने अपने यहा कार्यरत लोगों की छटनी करना शुरू कर दी है। फिलहाल यहां लगे सभी बेरीकेट को खोल दिया गया है। लेकिन अब इसकी सुरक्षा का पूरा जिम्मा नोएडा पुलिस के पास होगा। डीएनडी बॉर्डर को लेकर हाल ही में नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर एक खाका तैयार किया है। इसके तहत यहां हर आने जाने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों से भी बॉर्डर की निगरानी की जाएगी।
दरअसल, आगामी 4 दिसंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नोएडा आने की योजना हैं। संभावित कार्यक्रम के तहत वह दिल्ली से डीएनडी होकर नोएडा पहुंचेंगे। सुरक्षा व भविष्य के लिहाज से डीएनडी की सुरक्षा काफी अहम है। ऐसे में डीएनडी पर एक चेक पोस्ट का निर्माण किया जाएगा। यहां बेरीकेटिंग की जाएगी। हर आने जाने वाले वाहनों की चोकिंग की जाएगी। बताया जा रहा है कि एक चेकपोस्ट दिल्ली पुलिस की होगी। वहीं रजनीगंधा से डीएनडी टोल तक की पेट्रोलिंग नोएडा पुलिस द्वारा जबकि बाकी हिस्से की पेट्रोलिंग दिल्ली पुलिस द्वारा की जाएगी। उधर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर खुफिया विभाग ने शहर में नजर रखनी शुरू कर दी है।