26-4-18-एजेंसी- सरकारी योजनाओं के तहत मध्य प्रदेश में बन रहे लाखों मकानों में पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान की तस्वीरें चमकेगी… राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे 2 लाख 86 हजार घरों में ऐसे टाइल्स लगाए जाएंगे जिनमें मोदी और शिवराज चौहान की तस्वीरें होंगी… जानकारी के मुताबिक एक टाइल्स को घर के प्रवेश द्वार पर जबकि दूसरे को रसोई में लगाया जाएगा… इस बावत शहरी प्रशासन विभाग ने 4 अप्रैल को दिये अपने आदेश में सभी कमिश्नर और नगर निकायों के सीईओ को कहा है किPMAY तहत बन रहे घरों में इन दोनों नेताओं की तस्वीरें लगाने को सुनिश्चित किया जाए… शहरी प्रशासन विभाग ने इस बावत टाइल्स का नमूना भी अधिकारियों को भेजा है ताकि विशेष डिजाइन के टाइल्स ही लगाये जा सकें… इस टाइल्स में ‘सबका सपना, घर हो अपना लिखा है’ इसके अलावा इस परPMAY को लोगो और पीएम और सीएम की तस्वीरें भी लगी हैं
