31-3-18-एजेंसी- रेलवे के आला अफसरों के लिए इस्तेमाल होने वाले रेलवे सैलून की सुविधा अब आम आदमी के लिए भी उपलब्ध होगी… दरअसल IRCTC ने इस तरह की पहली सेवा पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से शुरू की है… जम्मू मेल में बुक कराया गया पहला सैलून वैष्णो देवी कटरा की यात्रा के लिए पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना किया गया… रेलवे की सैलून में यात्रा कर रहे परिवार ने इसकी बुकिंग IRCTC से 2 लाख रुपये देकर कराई है… दरअसल, रेलवे के अधिकारियों के लिए अंग्रेजों के जमाने से ही खास तरीके के कोच बनाए गए थे, जिनमें ड्राइंग, डाइनिंग,किचन और दो बेडरूम होते हैं… यहीं वजह है कि इस तरह के खास डिब्बों को सैलून कहा जाता है… यानी कहा जा सकता है कि रेल लाइन पर ये चलते फिरते लग्जरी होटल की तरह हैं…
