12/04/18/एजेंसी: अफ्रीकी देश के अल्जीरिया में एक भयानक विमान दुर्घटना हुई…विमान के क्रैश होने से 257 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका है… विमान में अधिकांश सैन्यकर्मी मौजूद थे… साथ ही विमान में सैनिकों के उपकरण भी रखे हुए थे… आपको बता दें कि ये विमान सुबह बॉफैरिक मिलिटरी एयरपोर्ट पर क्रैश हुआ… जानकारी के मुताबिक विमान क्रैश होने के बाद 14 ऐंबुलेंस दुर्घटनास्थल पर पहुंची… और विमान में घायल हुए लोगों को अस्पताल ले जाया गया… घायलों कोअल अरेबिया’ के मुताबिक, दुर्घटनास्थल देश की राजधानी अल्जीयर्स से 30 किलोमीटर दूर है… विमान क्रैश होने की वजह से एयरपोर्ट की ओर जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है… वही अल्जीरियाई मिलिटरी सूत्र ने स्थानीय न्यूज चैनल को बताया कि विमान हादसे में कोई भी नहीं बचा… अल्जीरियाई रेडियो रिपोर्ट के मुताबिक, विमान क्रैश होने की वजह का अभी तक पता नहीं लग सका है… लेकिन जांच अभी जारी है…
