-फिल्म गजनी की तरह लाडले बेटे को थी भूलने की बिमारी
गाजियाबाद: कविनगर क्षेत्र की पॉश कॉलोनी राजनगर में रहने वाले आईपीएस अफसर संजीव त्यागी के पिता की घर में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। पिता के कत्ल का आरोप अफसर के छोटे भाई एवं मृतक के सबसे करीबी और चहेते बेटे पर है। वीरवार तडक़े उनके बुजुर्ग पिता का लहूलुहान हालत में शव बेड पर पड़ा मिला। घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब मृतक की पत्नी उन्हें जगाने कमरे में पहुंची। इसके बाद अफसर के एक रिश्तेदार ने कविनगर पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस और परिजन लहूलुहान हालत में बुजुर्ग को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसपी सिटी का कहना है कि इस मामले में अमित त्यागी की तहरीर पर अफसर के एक भाई को नामजद किया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी बेटा घटना के बाद से फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।
मूलरूप से मोरटा गांव के रहने वाले ईश्वर चंद त्यागी उर्फ पहलवान (65) परिवार के साथ आर 2/236 राजनगर में रहते थे। वे पहले खेतीहर किसान थे और अब गांव में ही एक चावल मिल चलाते थे। उनके परिवार में पत्नी राजकुमारी,पांच बेटे प्रवीन,कुलदीप,संजीव,अनुज उर्फ डब्बू और कपिल त्यागी उर्फ बंटी हैं। सुबह करीब साढ़े 6 बजे पत्नी राजकुमारी उन्हें जगाने कमरे में पहुंची तो उनका लहूलुहान शव बेड पर पड़ा मिला। जिसे देखकर राजकुमारी की चीख निकल गई। उनकी चीख सुनकर घर के अन्य परिजन मौके पर दौड़े और फिर करीब साढ़े 7 बजे मामले की सूचना कविनगर पुलिस को दी गई। पुलिस उन्हें लेकर साढ़े 8 बजे राजनगर स्थित पाल्मोनिक अस्पताल पहुंची। जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।