24/3/2019/वाराणसी /डॉ. शिप्रा डॉक्टर के रूप में एक मिसाल है। डॉ. शिप्रा धर का नर्सिंग होम वाराणसी के पहड़िया इलाके में है। उन्होंने एमबीबीएस और एमडी की पढ़ाई बीएचयू से की है। अगर उनके नर्सिंग होम में बच्ची पैदा होती है तो वह डिलीवरी चार्ज नहीं लेती हैं और पूरे नर्सिंग होम में मिठाई बंटवाती हैं।डॉ. शिप्रा धर एक ऐसी डॉक्टर हैं जो बेटियों पर अपनी जान छिड़कती हैं। इनके नर्सिंग होम में जब कोई बच्ची पैदा होती है तो डॉ. शिप्रा फीस नहीं लेती हैं। उनके पति का नाम डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव है जो एक फिजीशियन हैं। वह बच्चियों के परिवार को तमाम योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी मदद करती हैं। डॉ. शिप्रा अपने नर्सिंग होम में गरीब लड़कियों को पढ़ाती भी हैं।
