धीरेन्द्र अवाना
ग्रेटर नोएडा।थाना बिसरख क्षेत्र के हैबतपुर गांव में देवर ने गुरुवार की रात अपनी भाभी की गोली मार दी और उसके बाद खुद फाँसी के फंदे पर लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लीरिश्तों को शर्मशार करने का एक मामला प्रकाश में आया है।
।मूल रूप से बिहार का रहने वाला जयप्रकाश हैबतपुर गांव ग्रेटर नोएडा में अपनी पत्नी बच्चों के साथ किराए पर रहता था।कुछ समय पहले जयप्रकाश अपने बीवी बच्चों को लेकर छोटे भाई के साथ गाजियाबाद में रहता था। जयप्रकाश का छोटा भाई फल की ठेली लगाता।वही जयप्रकाश
साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर चाय की दुकान चलाता था।जयप्रकाश का छोटा भाई कुछ दिनों से शादी ना होने की वजह से तनाव में चल रहा था।जिसकी वजह से वह अपनी भाभी को एकतरफा प्यार करता था।जिसका वह विरोध करती थी।मामला बढ़ता देख कर जयप्रकाश की पत्नी ने अपने पति को इस बारे में बताया।उसके बाद जयप्रकाश ने अपने भाई को डाँटा और अपने बच्चों को लेकर हैबतपुर गांव में रहने लगा।अलग रहने के बाद भी जयप्रकाश का भाई नही माना और मौका मिलते ही वह चुपचाप अपनी भाभी से मिलने ग्रेटर नोएडा आ जाता था।गुरुवार रात को वह नशे में धुत्त होकर अपनी भाभी से मिलने पहुंचा।जिस दौरान दोनों में कहासुनी हो गई।इसी दौरान उसने अपनी भाभी को गोली मार दी और कुछ देर बाद खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गया।जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के बाद महिला को तो बचा लिया गया। लेकिन देवर रमेश की मौत हो गई।इस बारे में बिसरख कोतवाल मनोज कुमार पाठक ने बताया कि देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला को गोली लगी है।पुलिस ने मोके पर पहुंच कर महिला घायल व दूसरे कमरे में फांसी के फंदे पर लटके रमेश को अस्पताल ले जाया गया।जहां डाक्टरों ने रमेश को मृत्य घोषित कर दिया।