2/12/2016/ ग्रेटर नोएडा। शुक्रवार को सीनियर अफसरों की मौजूदगी में झाड़ियों में आग लगाने का मामला प्रकाश में आया है। शहर के गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में चल रहे 65वीं सीनियर यूपी बॉलीवॉल चैंपियनिशप के फाइनल मुकाबले का लुफ्त उठाने में जिले के डीएम एन पी सिंह और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ दीपक अग्रवाल जैसेे सीनियर अफसर मशगुल रहे, वहीं दूसरी ओर यूनिवर्सिटी के गेट नंबर-5 के पास कैंपस के भीतर झाड़ियों में आग लगा दी गई। अथॉरिटी के हॉर्टीकल्चर डिपार्टमेंट के सीनियर मैनेजर आनंद मोहन ने बताया कि सूचना मिलने पर आग बुझा दी गई। इसके साथ ही संबंधित ठेकेदार पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।
