30/11/2016 / ग्रेटर नोएडा। एयर पलूशन को लेकर मानकों का पालन न करने पर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने मंगलवार को तीन बिल्डरों पर 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अर्बन सर्विसेज डिपार्टमेंट के जीएम आर के देव ने बताया कि मंगलवार को बिल्डर साइटों का निरीक्षण किया गया। सेक्टर-27 में दो बिल्डर प्रोजेक्ट व सेक्टर टेक जोन-4 में एक बिल्डर प्रोजेक्ट पर धूल उड़ने से रोकने के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए थे। तीनों बिल्डरों पर 5-5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। बिल्डरों को 15 दिनों के भीतर जुर्माना भरना होगा। बता दें कि चार दिन पहले भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट के तीन बिल्डरों पर 5-5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था। वहीं दूसरी ओर अथॉरिटी अफसरों ने दावा किया है कि मंगलवार को शहर में कहीं भी कूड़े में आग लगने की सूचना नहीं मिली हैै।
