सीएम योगी आदित्यनाथ ने नए समीकरणों पर दांव लगाते हुए अति पिछड़ों और अति दलितों को अलग से आरक्षण देने की घोषणा की है उन्होंने कहा कि आरक्षण में कुछ लोगों का एकाधिकार खत्म किया जायेगा जिन्हें वंचित किया गया और उन्हें सम्मान दिया जायेगा..सीएम योगी ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में बजट पर सामान्य चर्चा का जवाब दे रहे थे..तब उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो अति पिछड़ी, अति दलित जातियों को अलग से आरक्षण दिया जाएगा..इसके लिए कमेटी गठित कर रहे हैं.. सरकार आजादी के बाद मुख्यधारा से अलग रहे लोगों व वंचितों को सम्मानजनक अधिकार दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है..
