प्रियंका शर्मा / गाजियाबाद में व्यापारियों को लगातार शिकार बनाया जा रहा है । गाजियाबाद के सिहानी गेट इलाके के पटेल नगर में बदमाशों ने टेंट कारोबारी राजीव अरोड़ा को गोली मार दी। राजीव की जान बाल-बाल बच गई। क्योंकि उनके पैर में गोली लगी। उनकी किसी से कोई दुश्मनी भी सामने नहीं आई है। शक है कि बदमाशों ने लूट के इरादे से वारदात को अंजाम दिया होगा। घायल अवस्था में राजीव अरोड़ा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लेकिन आपको यह याद दिला दें कि पिछले 1 हफ्ते में गाजियाबाद में ताबड़तोड़ क्राइम हुआ है। एक दर्जन से ज्यादा चोरियां हो चुकी हैं। इसके अलावा लूट की भी कई वारदातें हुई हैं । यही नहीं घर में घुसकर एक बीजेपी नेता के कारोबारी रिश्तेदार को गोली मार दी गई थी जिसका सुराग नही है । एक रेल कर्मचारी की गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की गई थी । तो वही गाजियाबाद में ही घर में घुसकर मसूरी इलाके में व्यापारी को गोली मार दी गई थी । यानी मतलब साफ है कि लगातार व्यापारी निशाने पर हैं। पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। और वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पुलिस अब राजीव अरोड़ा के होश में आने का इंतजार कर रही है। ताकि उनसे जानकारी जुटाकर बदमाशों का सुराग हासिल हो सके।
