28/7/2018 /दिल्ली / रणहौला थाना इलाके में शनिवार की सुबह अज्ञात बदमाशों ने एक कारोबारी राजेंद्र गोयल को दिनदहाड़े गोली मार दी घायल राजेंद्र गोयल को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार MLA ऑफिस के बगल में राजेंद्र गोयल का बैंक्वेट हॉल बन रहा है और राजेंद्र गोयल अपनी कार से वहां पहुंचे तो अचानत अज्ञात हमलावरों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी. जब उन्हें गोली मारी गई तो वह अपनी कार से बाहर निकल रहे थे.गोली लगने से राजेंद्र खून से लथपथ हो गए. पहले उन्हें नजदीक के एक नर्सिंग होम में ले जाया गया, जहां से उन्हें दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल रेफर कर दिया .मौके पर मौजूद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस अभी तक नहीं जान पाई है कि कारोबारी पर यह हमला किस वजह से किया गया.
