5/12/2016 / ग्रेटर नोएडा। अजय भाटी ने भूटान में हुई दो दिवसीय इंडो भूटान कबड्रडी चैंपियनशिप में इंडिया की टीम से खेलते हुए फाइनल में श्रीलंका की टीम को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया। यह चैंपियनशिप 3 से 4 दिसंबर तक हुई। इसमें श्रीलंका, बांग्रलादेश, इंडिया, भुटान आदि से टीमों ने हिस्सा लिया। अजय भाटी अगले साल जनवरी में मुंबई में होने वाली नैशनल प्रो कबड्डी के ट्रायल में हिस्सा लेंगे। अजय भाटी के पिता वीर सिंह भाटी ने बताया कि अजय ने कबड्रडी में कडी मेहनत कर इस मुकाम को हासिल किया है। उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप में इंडिया की अंडर-19 और अंडर-16 की टीमों ने हिस्सा लिया। अजय भाटी ने अंडर-19 की टीम में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए मेडल हासिल किया। उन्होंने बताया कि इंडिया टीम ने शानदार प्रदर्शन कर दो दिवसीय चैंपियनशिप में सभी को हराते हुए फाइनल तक जगह पक्की की। फाइनल में इंडिया का मुकाबला श्रीलंका की टीम से हुआ। जिसमें इंडिया ने 34-17 से जीत दर्ज की विजयी ट्रोफी अपने नाम की। अजय भाटी घंघोला गांव के निवासी है और डाडा स्थित मैरी गोल्ड पब्लिक स्कूल में 12वीं क्लास में पढ़ रहे है। उनके पिता ने बताया कि अजय भाटी खेल के साथ पढाई में भी अव्वल रहे है। 10वीं में उन्होंने 80 प्रतिशत मार्कस हासिल किए थे। इस साल बोर्ड एग्जाम होने के बावजूद अजय भाटी ने कबड्डी में दमखम दिखाते हुए मेडल हासिल किया। उन्होंने उम्मीद जताई है कि अजय कबड्डी में गोल्ड हासिल करने के बाद पढाई में उच्च माकर्स हासिल करके शहर का नाम रौशन करेंगे।