30/9/2016नोएडा। महाराजा अग्रसेन जयंती के मौके पर मेधावी छात्रों का सम्मान, मरीजों को फल वितरण, ब्लड डोनेशन कैंप व माता की चौकी का आयोजन किया जाएगा। अग्रवाल मित्र मंडल की तरफ से इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है। सेक्टर-33 स्थित अग्रसेन भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान संस्था के अध्यक्ष अशोक गोयल ने कहा कि अग्रवाल समाज की तरफ से एक और दो अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन की जयंती मनाई जा रही है। जयंती के मौके पर एक अक्टूबर को सेक्टर-33 स्थित अग्रसेन भवन में 10वीं व 12वीं के मेधावी छात्राें का सम्मान, ब्लड डोनेशन कैंप और माता की चौकी लगाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि अग्रसेन भवन के सामने से एलिवेटेड रोड बनने के कारण इस बार माता की चौकी रात के बजाय दिन में कराने का फैसला किया गया है। एलिवेटेड रोड के निर्माध कार्य के कारण अग्रसेन भवन के सामने की पार्किंग पूरी तरह से खत्म हो चुकी है और जगह-जगह गंड्ढे है। यहां आने वाले लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसलिए माता की चौकी दिन में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि अग्रवाल समाज के जिन संस्था सदस्यों के बच्चों ने 2015-16 में 10वीं और 12वीं में 80 प्रतिशत या ए-2 ग्रेड से पास हुए है, उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इसके तहत करीब 100 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा 2 अक्टूबर को संस्था की तरफ से सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किया जाएगा। प्रेस कांफेंस के दौरान संस्था के संयोजक केशव गोयल, राजीव अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, तरूणराज, मनीष गुप्ता, मंगल सेन अग्रवाल, सतीश गर्ग, सुरेश गर्ग, पंकज जिंदल, राकेश गर्ग, अनिल गोयल, अजय गुप्ता, तिलक राज मित्तल, राम विलास गर्ग और विपुल अग्रवाल समेत अन्य लोग मौजूद थे।