एजेंसी -यूपी- गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव की जीत के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं…जिसके चलते आने वाले लोकसभा चुनावों में बीजेपी का हराने का दंभ भरने लगे हैं…अखिलेश यादव ने कहा है कि वे उपचुनाव में एसपी को मिली जीत को बहुत बड़ी मानते हैं….उन्होने योगी पर तंज कसते हुये कहा कि जो लोग देश भर में घूम-घूमकर भाजपा के लिये प्रचार कर रहे थे…वे अपनी ही सीट नहीं बचा सके… इससे पूरे देश में संदेश गया है और कार्यकर्ताओं और आम लोगों के बीच यह विश्वास जागा है कि अगर भाजपा को उसके गढ़ में पराजित किया जा सकता है तो कहीं भी हराया जा सकता है…वहीं राज्यसभा चुनाव में एसपी के समर्थन वाले बीएसपी प्रत्याशी की पराजय के बारे में अखिलेश ने कहा कि सत्ता और धनबल का दुरुयोग तो भाजपा का चरित्र है।
