9/3/021/नोएडा ।नोएडा के सेक्टर -62 सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर वीमेन सेल ने सभी महिला सफाई कर्मचारियों को सेनेटरी पैड वितरित किया। और स्वच्छता के महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी दी। नारी सशक्तिकरण के अहम पहलू नारी स्वच्छता के मध्य नजर पर किसी भी महिला की स्वस्था से पूरा परिवार जुड़ा होता है। उसे दरकिनार करके दूसरे कामों में लगे रहना उस महिला और उसके परिवार के लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है जैसे विषय पर बातें की गई। इस विचार विमर्श में सफाई कर्मचारियों के द्वारा पूछे गए सवालों का भी जवाब दिया गया ।इंस्टीट्यूट की चेयरपर्सन श्रीमती स्नेह सिंह ने बताया कि इन्हें हम इस बात से जागरूक कर रहे हैं। की स्वच्छता उनका हक है यह कोई अभिशाप नहीं जिससे उन्हें अपमानित महसूस करना पड़े या शर्मिंदा होना पड़े। इस कार्यक्रम में सत्यम ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट की चेयरपर्सन स्नेह सिंह, सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट की प्रिंसिपल डॉ वंदना, जागलान एचओडी डॉ नीतू मल्होत्रा, और वीमेन सेल के मेंबर्स मौजूद थे। सब ने मिलकर स्त्रीत्व का उत्सव मनाया और नारी मेहता के प्रति जागरूकता फैलाई।
