नोएडा। एसीपी द्वितीय नोएडा के नेतृत्व में थाना क्षेत्र सेक्टर -24 व थाना सेक्टर- 58 के पुलिस बल द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शासन द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सम्मान व उनकी सुरक्षा और उन्हें स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य महिला संबंधी अपराधों में जेल से छूटे अपराधियों और हिस्ट्रीशीटर की निगरानी तथा क्रियाकलाप जानने के लिए ऑपरेशन प्रहार -2 के तहत गांव चौड़ा, मोरना, झुंडपुरा ,कि लगभग 27 संदिग्ध जगह और शिकायत प्राप्त होने वाले स्थानों पर आज पुलिस ने रेड डाली। कुछ स्थानों पर बगैर पुलिस वेरिफिकेशन के निवास कर रहे करीब 5 मकान मालिकों को नोटिस भी दिया। और तत्काल पुलिस वेरिफिकेशन कराने की हिदायत भी दी। बताया जा रहा है 14 संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
