07/02/2019/दिल्ली/शाहदरा जिले के कृष्णा नगर इलाके में देर रात मंगलवार बाइक सवार दो बदमाशों ने ऑटो चला कर जा रहे चालक के सिर में गोली मार दी। ऑटो चालक की शिनाख्त 28 वर्षीय रोहित के रूप में हुई है। रोहित परिवार के साथ ब्लॉक -10 गीता कॉलोनी में रहता था। परिवार में पत्नी के अलावा 4 साल का एक बेटा है। मंगलवार रात को रोहित गीता कॉलोनी के ए -ब्लॉक में सवारी को छोड़ने गया था ।वहां से घर लौटते वक्त दो बदमाश बाइक पर सवार होकर उस के पास पहुंचे और उसके ऑटो के बराबर मे बाइक चलाते हुए ऑटो में रोहित को गोली मार दी। गोली रोहित की कनपटी पर लगी और आरपार हो गई ।गोली लगते ही रोहित ऑटो समेत एक मकान की दीवार से टकरा गया। और रोहित ऑटो से बाहर नाली में जा गिरा । एक महिला ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने रोहित को स्वामी दयानंद अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के छानबीन के दौरान गली में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मिली उसमें दो बदमाश बिना हेलमेट के फरार होते हुए दिखाई दे रहे हैं ।पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है ।पुलिस ने बुधवार को रोहित का शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार के हवाले कर दिया । शुरुआती जांच के बाद पुलिस का कहना है कि रोहित को आपसी रंजिश में बदमाशों ने गोली मारी है ।हालांकि मामले की छानबीन की जा रही है।
