07/02/2019/दिल्ली/दिल्ली के नांगलोई इलाके में बुधवार शाम को घर में घुसकर 45 वर्षीय माधुरी देवी की हत्या उसके 11 वर्षीय बेटी के सामने चाकू से मार कर करदी गई ।शोर शराबे के बीच आरोपी फरार हो गया ।पुलिस के मुताबिक, माधुरी भूतों वाली गली, नांगलोई में पति जयशंकर झा और 4 बच्चों के साथ रहती थी ।दंपति एक जूता फैक्ट्री में नौकरी करते थे। बुधवार शाम करीब 7: 00 बजे माधुरी 11 वर्षीय बेटी के साथ घर में थी जबकि बाकी परिजन बाहर गए थे। इसी दौरान आरोपी घर में घुसकर माधुरी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए ।माधुरी के गले,हाथ और पेट पर आधा दर्जन से अधिक घाव हो गए ।मां को चाकू लगता देख कर बेटी जोर -जोर से चिल्लाने लगी इधर पड़ोसी भी घर की ओर भागे इस बीच आरोपी फरार हो गया ।महिला को पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।परिजनों का कहना है कि श्याम नाम का एक ठेकेदार महिला पर शादी करने का दबाव बना रहा था ।महिला ने इसकी शिकायत थाने में की थी इसी के बाद श्याम ने महिला की हत्या की है।
